Washing machine is a great help in cleaning clothes, especially in winter season. It saves you from all the hassle of washing and drying clothes. But do you know, if you if don't pay attention, it can also spoils your clothes in long term. If you want your clothes to be safe always, then you should take special care of certain things. The first thing you need to remember is that you should not put every cloth in dryer. Sometimes, some clothes shrink, if you put them in dryer. Check out this video to know what kind of clothes should not be put in dryer.
सर्दियों के लिए वॉशिंग मशीन बड़ी ही काम की चीज है, कपड़े धोने और सूखाने की सारी परेशानी को यह आसानी से दूर कर देती है । पर अगर ध्यान न दिया जाऐं तो यह कपड़ो को भी बहुत जल्दी खराब कर देती है । अगर आप चाहते हैं कि आपके कपड़े हमेशा सुरक्षित रहें, और वो समय से पहले न ही खराब हो और न ही फटे, तो आपको कुछ बातों का खास ख्याल रखना चाहिए। सबसे पहली बात आपको ध्यान रखनी होगी कि हर कपड़ा, ड्रायर में डालने लायक नहीं होता है। कई बार कुछ कपड़े ड्रायर में सुखाने से सिकुड़ भी जाते है । तो आइए जानते है किस तरह के कपड़े वॉशिंग मशीन में नहीं सूखाने चाहिए ।